यात्री की सुविधा के लिए रेलवे ने निकाला ये नया नियम, जानिए रेलवे के इस नियम के बारे में

न्यूज़ वायरस के लिए संजय की रिपोर्ट

दूरी यात्रा के लिए विमान के बाद सबसे बेस्ट और पॉकेट फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट है तो वो है रेलवे। रेलवे यात्रियों के लिए आए दिन एक न एक नए नियम निकलता रहता है। इस बार जो नियम निकाला है यात्रियों के लिए काफी काम दायक और टेंशन फ्री करने वाला नियम है। अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे में तरी कर रहे यात्रियों को कई बार ऐसी स्‍थ‍ित‍ि का सामना जरूर करना पड़ता है क‍ि आपको मूल स्‍टेशन की बजाय क‍िसी दूसरे स्‍टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है. कभी कभी ट्रैन छूट जाती है तो हमे उस ट्रैन को दूसरे स्टेशन से पकड़नी पड़ती है और यानी कई बार ऐसे स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे आप अपने मूल स्टेऑन से ट्रैन नहीं पकड़ पाते है। ऐसे में आपको डर बना रहता है कि कहीं टीटी आपकी टिकट कैंसल न कर दें। इसी परेशानी को देखकर रेलवे ने ये नया नियम निकाला है।अगर अब आपको ट्रैन मूल स्टेशन की बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी हो तो इस स्‍थ‍ित‍ि में आप बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करके टिकट कैंसिलेशन के साथ ही किसी भी प्रकार की पेनाल्‍टी से बच सकते हैं. कई बार अचानक बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जो यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन बदलाव करना होगा.  बोर्डिंग स्टेशन यात्री की पहुंच से दूर होने पर ट्रेन छूटने का डर रहता है. ऐसे में यात्री नजदीक वाले स्टेशन से अपना बोर्डिंग स्टेशन रिवाइज कर सकता है.यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए IRCTC की तरफ से बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा दी जाती है. IRCTC की यह सुविधा उन यात्रियों के लिए होती है जिन्होंने टिकट ऑनलाइन बुक की है. ट्रैवल एजेंट या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिये टिकट कराने वालों पर यह सुविधा काम नहीं करेगी और हाँ ये बात जरूर ध्यान में रखना IRCTC की वेबसाइट के अनुसार यात्री अगर एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है तो वह ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता है।यदि यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किए बिना दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो पेनल्टी के साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच का किराया भी देना होगा. नियमानुसार बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव केवल एक बार किया जा सकता है, इसलिए बदलाव करने से पहले पूरी तरह आश्वस्त रहे. कैसे के बोर्डिंग स्टेशन चेंज। पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं, फिर लॉग-इन और पासवर्ड दर्ज करके ‘बुकिंग टिकट इतिहास’ में जाएं, इसके बाद अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करिए और ‘बोर्डिंग प्वाइंट बदलें’ पर जाएं इसके बाद आपके सामने नया वेब पेज खुल जाएगा जिस पर ड्रॉप डाउन में संबंध‍ित ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें स्टेशन चुनने के बाद  सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा, ‘ओके’ पर क्लिक कर दें ओके क्लिक करने के तुरंत बाद  बोर्डिंग स्टेशन बदलने का SMS आपके मोबाइल पर आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top