देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट – खबर पढ़ने से पहले आपको बताते हैं कोरोना पॉजिटिव हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बीते पांच दिन में क्या शेड्यूल थे –
अरविंद केजरीवाल का पिछले 5 दिनों का चुनावी दौरा—
3 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक दिन का उत्तराखंड दौरा था, देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा की थी..
2 जनवरी को अरविंद केजरीवाल लखनऊ में थे, यहाँ भी एक चुनावी जनसभा की थी केजरीवाल ने.
1 जनवरी को अमृतसर में राम तीरथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे अरविंद केजरीवाल.
31 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल पंजाब के पटियाला शहर में एक शांति-मार्च में शामिल हुये थे.
30 दिसंबर को केजरीवाल ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर एक विजय यात्रा निकाली थी. इसमें उनके साथ पंजाब के सभी बड़े नेता और जीते हुए पार्षद थे.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्ववीट कर इस बात की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की है। केजरीवाल के पाजिटिव आने के बाद उत्तराखंड में भी हलचल है। बता दें कि बीते रोज केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर थे। दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव आने से पंजाब-चंडीगढ़ में भी हड़कंप मच गया है। केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में सभा की थी, तो वहीं कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और पटियाला में भी रैली की थी। इसके अगले दिन नए साल पर वे अमृतसर में धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने गए थे।
इनमें से किसी जगह केजरीवाल मास्क लगाए नहीं दिखे थे।अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपने पंजाब दौरे पर उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की थी। उनके पॉजिटिव आने के बाद पंजाब में चुनावी रैलियों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।देहरादून में आने पर केजरीवाल ने बीजापुर में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। पहले केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक की। ये लापरवाही है या नेताओं की ज़रूरत कि वो खुद नियम कायदे का पालन करना भूल जाते हैं लेकिन जब नतीज़न कोरोना की पकड़ जीत जाये तो आम आदमी को सबक लेने की सख्त ज़रूरत है क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी