आज दिनांक 14/10/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन जी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के समस्त पद अधिकारी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी मिलने उनके आवास कार्यलय में पहुंचे और व्यापारी को हो रही भिन भिन समस्याओं के विषय में ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही इन सभी पत्रों पर संज्ञान लिया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष पंकज मैसोन सुशील अग्रवाल, पंकज दीदान, शेखर फुलारा, इंद्रप्रकाश सेहगल, दिव्य सेठी, मनन आनंद, पुनीत सेहगल ।
1. सरकार द्वारा व्यापारियों का बीमा करवाया जाए जिसके तहत व्यापारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को तुरंत सहायता राशि प्रदान हो सके।
2. देहरादून (उत्तराखंड) के आशा रोढी एवम अन्य चेक पोस्टों पर व्यापारियों के उपर अनाप शनाप जीएसटी एवम अन्य टैक्स थोपने एवम व्यापारियों के शोषण के संदर्भ में :-
3. दीपावली के समय बाजारों में स्मार्ट सिटी कार्यों से हो रही परेशानियों के विषय में।
4. व्यापारी के लिए हो आयोग का गठन जरूरी।