देहरादून में एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ रायवाला के रहने वाले दीपक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई की उन्हें और अन्य कुछ लोगों को हरिपुरकला के अजय शर्मा ने अपने दोस्त दीपक पाण्डेय और नीतू वर्मा के माध्यम से नौकरी के लिए 35-35 हजार रुपये लेकर दुबई भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। इस मामले में एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देहात और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित किया था जिसके बाद थानाध्यक्ष रायवाला ने अभियोग के निस्तारण के लिए टीम तैयार की
इसके बाद पुलिस टीम ने मामले के खुलासे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों के खातों/दस्तावेजों की विस्तृत जांच की और लोकेशन, निकलावकर सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगण दीपक चन्द्र सेमवाल उर्फ पांडेय उर्फ राहुल , नीतू वर्मा को कार TUV-300 न0 DL10CG 8269 के साथ स्थान तीन-पानी पुलिया के पास रायवाला से गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया।