दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा कौन सी थी-जान लीजिए

1957 में भी थी लग्जरी बस

आजकल की लग्जरी बसों को देखकर आप भौंचक्के रह जाते हैं, और अगर कहीं आप हीरो हीरोइन की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करी जाने वाली वैनिटी वैन को देख ले तो आप कहेंगे कि इस बस में खाने-पीने से लेकर उठने बैठने सोने और मनोरंजन के सारे इंतजाम हैं लेकिन अगर आपको यह पता चले की सन 1957 में भी ऐसी ही एक बस थी तो आपके ताज्जुब जरूर होगा, जी हां इस बस में रेडियो गीत संगीत टॉयलेट बाथरूम सोने के लिए ऊपर कंपार्टमेंट और पार्टी के लिए भी बस की छत पर बेहतरीन इंतजाम मौजूद था इस बस में पंखे से चलने वाले हीटर भी थे बस में पीने का पानी और खाना बनाने का भी इंतजाम था… यह सब जानकर आप अब आप यह जरूर कहेंगे की मौजूदा लग्जरी बस की जानकारी में ये यह बेहतरीन सूचना आपके पास भी है..

सबसे पहली इंटरनेशनल बस सेवा

लंदन टू कोलकाता

लंदन से कोलकाता पहुंचने में लगे थे 50 दिन

32669 किमी की सबसे बड़ी अब तक की बस यात्रा

1957 से 1976 तक चलती रही थी इंटरनेशनल बस सेवा

बस का किराया 145 यूरो था

अब तक की सबसे लंबी बस यात्रा का खिताब 1957 में अल्बर्ट ट्रैवल द्वारा चलाई गई लंदन से कोलकाता बस को मिलता है और इन्ही अल्बर्ट ट्रैवल के नाम पर ही मौजूदा टूर ट्रेवल की शुरुआत पूरे विश्व में हुई, यह यात्रा 50 दिनों की थी यात्रा के बीच-बीच में कई जगह पर रुकने के स्टॉपेज भी थे इस बस में सभी तरह का इंतजाम और साजो सामान मौजूद था जो आजकल की बसों में या लग्जरी ट्रेनों में देखने को मिलता है लोग अपने परिवार के साथ इस बस में लंदन से कोलकाता आते थे और कोलकाता से लोग लंदन जाते थे बस के अंदर खाना पीना मिलता था और इसका पैसा यात्रा में ही आजकल की तरह ही जुड़ा हुआ होता था।

इस पहेली इंटरनेशनल बस सेवा की 32669 किमी की यात्रा में कई पड़ाव थे जो कि यूनाइटेड किंगडम से भारत बेल्जियम और यूरोप होते हुए युगो इस्लाविया तुर्की ईरान अफगानिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान तक जाती थी..

भारत में यह बस कहाँ-कहाँ पर रुकती थी

भारत में इस बस का प्रवेश मार्ग नई दिल्ली हुआ करता था जो की आगरा इलाहाबाद बनारस के दर्शन करवाते हुए पैसेंजरों को कोलकाता तक पहुंचाती थी। अंग्रेजों और विदेशी नागरिकों को इस बस के द्वारा भारत दर्शन करने का खूब अवसर प्राप्त हुआ है, बताया जाता है कि इस बस के यात्री बनारस के गंगा घाटों और ताजमहल पर जाना ज्यादा पसंद करते थे इसके साथ ही वीना इस्तांबुल कबूल तेहरान और साल्जबर्ग में बस रोक कर पैसेंजर खरीदारी किया करते थे… आपको भी पढ़कर मजा आया होगा इंटरनेशनल बस सेवा का यह आर्टिकल हमें जरूर बताएं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top