छटा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 17 से 19 सितंबर 2021 को देहरादून में होने जा रहा है। हर साल की भांति इस बार भी कई शॉर्ट फिल्म, डाक्यूमेंट्री आदि दिखाई जाएंगी।
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि यह डीआईएफएफ का छठा सीजन है और उन्हें बहुत खुशी है यह बताते हुए कि उत्तराखण्ड के लोगों ने डीआईएफएफ को बहुत प्यार दिय और आज यह उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है जहां कई फिल्मी सितारे आते है और तीन दिन तक यहां पर लोकल फिल्म इंडस्ट्री से जुडे लोगों के बीच रह कर उनसे अनुभव साझा करते है। राजेश शर्मा ने कहा कि डीआईएफएफ हर वर्ष लोकल लोगों को मौका देता है कि वे यहां आए एक्टर और डायरेक्टर से कुछ सीखें साथ ही यहां की इंडस्ट्री को मुंबई में प्रमोट करें।
राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते पिछले साल आयोजन नहीं हो पा रहा था परंतु इस बार जबकि हालात कुछ बेहतर है और फिल्मी हस्तियां भी अब आयोजनों में जाने लगे है, उन्होंने कहा कि कोविड के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी आयोजन किए जाएगे। इसी के साथ यहां की संस्कृति को जानने का मौका भी फिल्मी सितारों को मिले इसके लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी आंगन बाजार प्रदर्शनी का आयोजन भी किए जाएगा जिसमें लोकल महिलाओं के टैलेंट की झलक होगी। जो भी उत्पाद वे बनाती है उनको किया जाएगा।