उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत आज सड़कों पर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ भी दिखाई दी।आपको बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के विरोध में कांग्रेस ने देहरादून के ऐस्ले हॉल चौक में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में अब राजनैतिक दलों की सरगर्मी फिर से बढ़ने लगी है और कांग्रेस इस मामले में एकजुटता के साथ अपनी ताकत दिखाना चाहती है।