Flash Story
उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा, ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीते चार पदक
क्यों पूरे भरे ईंधन के साथ लैंडिंग नहीं करते हैं विमान, निकाल देते हैं फ्यूल
उत्तराखंड : साइबर ठगी का शिकार हुए देहरादून के लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए नौ लाख रुपये
उत्तराखंड : गर्मी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड, हीट वेव का अलर्ट जारी
धूप से लौटते ही करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सतर्क 
विश्व जाट संवाद यात्रा पहुंची देहरादून,जाट एकता के लिए कार्य किया जाएगा-पलसानिया 
मुख्यमंत्री ने लिया जनता से फीडबैक , अधिकारियों को दिए निर्देश 
E PAPER OF 18 MAY 2024
चारधाम यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी : सीएम धामी 

उत्तराखंड के एक उद्यान में देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगाए गए वृक्ष

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) ने हल्द्वानी (Haldwani) में एक एकड़ में एक ऐसा उद्यान तैयार किया है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों में पाए जाने वाले वृक्षों की प्रजातियां लगायी गयी हैं. मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान) संजीव चतुर्वेदी (Sanjeev Chaturvedi) ने बताया कि इस उद्यान का नाम ‘भारत वाटिका’ रखा गया है. इसका उद्घाटन विद्यालय में पढ़ने वाली दो लड़कियों ने शनिवार को किया. उन्होंने बताया कि यहां 28 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों की 24 प्रजातियों के वृक्ष हैं. उन्होंने कहा कि इसमें आम, बरगद, पीपल, नारियल और साल के ऐसे वृक्ष हैं, जो कई राज्यों में पाए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि यह एक अद्भुत पहल है क्योंकि देश में यह पहला ऐसा स्थान हैं, जहां देश के अलग-अलग राज्यों के पेड़ एक जगह मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीपल, सीता-अशोक और बरगद के अलावा यहां नाग-केसर या आयरन वुड (मिजोरम), चिनार (कश्मीर), चंदन (कर्नाटक). बेहद सुगंधित अगरवुड वृक्ष (त्रिपुरा), ब्रेडरूट (लक्षद्वीप), एलेस्टोनिया (पश्चिम बंगाल), पुडॉक (अंडमान-निकोबार) जैसे वृक्ष यहां हैं.

 कमांडेंट सुनील सोलंकी और जवान शामिल हुए थे

वहीं, पिछले साल खबर सामने आई थी कि देवभूमि उत्तराखंड की को बरकरार रखने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स यानी बीएसएफ़ ने वृक्षारोपण अभियान में एक बड़ा बीड़ा उठाया है. बीएसएफ़ देश भर में 10 लाख फल, फूल और छायादार वृक्ष लगाने का अभियान शुरु कर चुका है. इनमें से डेढ़ लाख पौधे उत्तराखंड में लगाए जाने हैं. बीएसएफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला, देहरादून कैंपस में कमांडेंट राजकुमार नेगी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बीएसएफ की तरफ से सहायक कमांडेंट सुनील सोलंकी और जवान शामिल हुए थे.

देहरादून में 500 पौधे को रोपित किए जा चुके हैं

बीएसएफ के साथ देहरादून के दून नेचर एसोसिएशन और इको ग्रुप ने भी वृक्षारोपण में सहयोग दिया था. कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया था कि फ़ोर्स का लक्ष्य पूरे देश में 10 लाख वृक्षारोपण का है. यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में एक जुलाई से 15  जुलाई के बीच देहरादून में 500 पौधे को रोपित किए जा चुके हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top