देहरादून में घूम रहे शातिर डिलेवरी बॉयज़ चढ़े दून पुलिस के हत्थे

ऑनलाइन कीमती माल मंगवाकर कम्पनी को लाखो का चूना लगाया
पुलिस ने किया कब्जे से लाखों का माल बरामद 
ये हैरान करने वाला मामला देहरादून का है जहाँ बीते दिनों शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा चौकी धारा पर आकर सूचना दी कि उनकी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा कंपनी के माल को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है

उन्होंने बताया कि फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाता था और कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 सत्रह लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये का फ्रॉड किया गया है। यही नहीं कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है। इसके बाद चौकी धारा पर मुकदमा दर्ज़ करते हुए शातिर अपराधियों की तलाश में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम लगाई गई।पुलिस टीम ने अभियुक्त डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से ऑनलाइन आर्डर हुए कीमती माल के साथ गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वो लोग कंपनी के माल को एक फेक आईडी के माध्यम से किसी फर्जी एड्रेस पर मंगवाते हैं क्योंकि उस आर्डर की डिलीवरी हम ही करते हैं तो व ऑर्डर हम कैंसिल कर ऑर्डर वाले कीमती सामान को उस पैकिंग से निकाल कर उसके स्थान पर सड़ा गला सामान पैक कर कंपनी को वापस कर देते हैं। कस्टमर के नाम से मंगवाए गए ब्रांडेड सामान को अलग से अन्य लोगों को महंगे दामों में बेच देते थे। लेकिन कहते हैं न कि जुर्म की उम्र बहुत छोटी होती है लिहाज़ा उत्तराखंड मित्र पुलिस की शार्प टीम ने इन शातिर डिलेवरी बॉयज़ को कम समय में ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल पहुंचा दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top