हरिद्वार जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ली हाई लेवल मीटिंग

हरिद्वार : कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भाजपा के विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मॉनसून, सड़क निर्माण, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. जिला प्रभारी मंत्री ने सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और जिले भर में पानी की किल्लत की समस्या को जल्द खत्म करने के आदेश दिए. जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हरिद्वार जिले की जिला वार्षिक बैठक में शासन द्वारा वर्ष 2024-25 की स्वीकृत धनराशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 67 करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है. जिससे जिले में विकास कार्य कराए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में गर्मी के चलते पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा विधायकों की समस्याओं को भी सुना गया. उनके निराकण के आदेश भी दिए गए हैं. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर भी सख्त आदेश दिए गए हैं.

गर्मी के कारण इन दिनों हो रही बिजली कटौती पर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर भी चिंता है. अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिन स्थानों पर आपातकाल में बिजली की आवश्यकता होती है, वहां पर वैकल्पिक बिजली के लिए भी कहा गया है.वहीं हरिद्वार में लगातार लग रहे वीकेंड जाम पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा ट्रैफिक प्लान पर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड पर हरिद्वार में जाम नहीं लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top