Flash Story
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
चारधाम यात्रा के प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने सम्हाला मोर्चा
बच्‍चे ही नहीं, समर वेकेशन में मांएं भी जरूर सीख लें ये जरूरी काम
ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवरऑल चैंपियन, जीता गोल्ड
सावधान : ATM पर अब नए तरीके से हो रही है ठगी
इस गांव को देखने के बाद भूल जाएंगे नैनीताल-मसूरी की सुंदरता 
उत्तराखंड : मसूरी रोड पर खाई में गिरी थार , 2 की मौत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पंहुचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बाइक रैली:दून की सड़कों पर पर्यावरण बचाने का संदेश

STF उत्तराखंड का सिक्सर – ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर ताबड़तोड़ रेड जारी

देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की रिपोर्ट – संगठित ऑनलाइन सट्टे पर चलाये जा रहे स्पेशल आपरेशन में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों में पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल की टीम ने रुड़की व पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज  उधमसिंहनगर , वीर सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने इस्लामनगर सितारगंज में  रेड की कार्यवाही की है।इस कार्यवाही में रुड़की से एक अभियुक्त शशांक गोयल को सुल्तान 666 एप्प पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए icici बैंक के एक अकाउंट में लाखों रुपए ऑनलाइन लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीँ एक अन्य मास्टरमाइंड दीपक बवेजा को वांछित करार दिया है।

सितारगंज में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रेड में अभियुक्त सलीम व कासिम को ऑनलाइन सट्टा क्रिकेटलाइन डॉटकॉम
के माध्यम से लगाते हुए किया गिरफ्तार।अभियुक्तों से एक लाख से ज्यादा नगद,8 मोबाइल फ़ोन रजिस्टर आदि जिसमे लोगो का हिसाब किताब अंकित था बरामद किया गया ।सितारगंज में संगठित ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले ओशो त्रिपाठी को पुलिस ने वांछित घोषित किया है

आपको बता दें कि उच्चआधिकारियों के निर्देश के बाद इन दिनों उत्तराखंड टास्क फोर्स ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संगठित व्यक्तियों और गिरोहों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है जिसमें अभी तक  17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही कुछ सरगना जो अन्य प्रांतों से ऑपरेट कर रहे थे उन्हें वांछित किया है।

दरअसल उत्तराखंड राज्य में जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर जनता खासकर युवाओ को ठग कर सट्टे में पैसा लगवाने वालो पर कार्यवाही से ऐसे अपराधियो पर अंकुश लगने की पूर्ण संभावना है। राज्य की जनता के हित मे उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने  संगठित सट्टेबाज़ों के नेटवर्क और उनके बुकी  एप्प के माध्यम से  जो अपराधी उत्तराखंड में सट्टे का कारोबार कर रहे थे उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top