गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय, 3 मई को सवा 11 बजे खुलेंगे कपाट

चार धाम यात्रा उत्तराखंड की शान और पहचान है। लाखों पहाड़ वासियों की आजीविका का अवसर है पवित्र चार धाम यात्रा केदरनाथ और बद्रीनाथ के बाद अब विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम  के कपाट आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले जाने का शुभ दिन तय हो गया है ..चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के शुभ मुहूर्त निकाला.गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने कहा कि आगामी दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से डोली में सवार होकर दोपहर 12:15 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगी और मार्कंडेय मंदिर, देवी मंदिर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी पहुंचेंगी , जहां भैरव मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगी.अगले दिन तीन मई को मां गंगा की डोली यात्रा सुबह 5:30 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.जहां गंगोत्री धाम पहुंचने पर सर्व प्रथम गंगा लहरी, गंगा सहस्त्रनाम के पाठ व हवन पूजन तथा गंगा आरती करने के बाद शुभ मुहूर्त पर ठीक 11:15 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे.. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन तीन मई को अक्षय तृतीय पर ही खोले जाने हैं.

यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त 7 अप्रैल को यमुना जयंती पर यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों की ओर से तय किया जाएगा.इस मौके पर मंदिर सुमेश सेमवाल, महेश सेमवाल, दिनेश सेमवाल, बासुदेव सेमवाल, प्रेमकांत सेमवाल, हरदीप शरण सेमवाल आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top