जिस वक्त होना चाहिए लोकार्पण, उस वक्त किया जा रहा है भूमि पूजन – भास्कर चुग

देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की खास रिपोर्ट –

विकास नगर विधायक कर रहे हैं जनता को बरगलाने का प्रयास, भाजपा शासन में पूरी तरह से थमा हुआ है विकास का पहिया – भास्कर चुग


राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि वह भूमि पूजन के नाम पर पूर्ववर्ती कांग्रेस की उन योजनाओं पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं जिनको संदिग्ध कारणों से पौने 5 वर्ष तक रोक कर रखा गया और अब चुनाव की बेला में उनका राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है l जिस वक्त वक्त योजनाएं पूर्ण हो जानी चाहिए थी उस वक्त उनका भूमि पूजन कर जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है l जबकि स्थानीय विधायक एक भी ऐसी योजना अपने दम पर लाने में असफल रहे जिसकी विकासनगर को बहुत अधिक आवश्यकता है और इनमें से कई के वायदे भी बढ़-चढ़कर किए गए थे
भास्कर चुग ने कहा कि नाव घाट पुल की योजना हो या डाकपत्थर संयुक्त चिकित्सालय हो अथवा शीतला का पुल हो यह सभी योजनाएं पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन विधायक नवप्रभात द्वारा मंजूर करा दी गई थी और यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा आती तो अभी तक यह कार्य पूर्ण भी हो चुके होते और इस वक्त इन का लोकार्पण हो रहा होता ।

परंतु संदिग्ध कारणों से इन योजनाओं को पौने 5 वर्ष तक रोक कर रखा गया और पूर्व की कांग्रेस सरकार की अनेक योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है ।
कांग्रेस नेता भास्कर चुप ने कहा कि वर्तमान विधायक का अभी तक का कार्यकाल विकास नगर की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है क्योंकि उनके अपने दम पर एक भी ऐसी योजना क्षेत्र में नहीं लाई गई है जिससे विकास नगर विधानसभा क्षेत्र का भला होता । स्थानीय विधायक को जवाब देना चाहिए कि नाव घाट पर 2 लेन पुल बनने के बाद हिमाचल से आने वाली गाड़ियां आखिर विकास नगर में प्रवेश किस मार्ग से करेंगे क्योंकि पहाड़ी गली स्थित शक्ति नहर पर बने पुल नंबर 2 से तो ट्रैक्टर ट्रॉली का आवागमन भी प्रतिबंधित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top