गर्मियां शुरू होते ही उत्तराखंड में वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गये हैं। मसूरी , देहरादून , हरिद्वार सहित पहाड़ी पर्यटक स्थलों की तरफ बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ पहुंच रही है…. देश भर से पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या और वाहनों के कारण अब इन स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनेगी क्योंकि हरिद्वार देहरादून में इसका असर नज़र आने लगा है। 

पर्यटकों की भारी भीड़ के बाद ट्रैफिक मैनेजमेंट और जिला प्रशासन पर्यटकों के लिए हर स्तर पर राहत पहुँचाने के लिए जुट गया है गर्मी और वीकेंड के कारण दिल्ली , पंजाब , यूपी , हरियाणा , हिमाचल सहित कई प्रदेशों से पर्यटक लगातार आ रहे हैं. लिहाज़ा ट्रैफिक को मैनेज किया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे.
हरिद्वार के रास्ते देहरादून और मसूरी जाने वाले सैलानियों की भीड़ बढ़ने से व्यस्त सड़कों और शहर में जाम दिखाई देने लगा है। देहरादून में प्रसिद्द झंडा जी का मेला भी शुरू हो रहा है ऐसे में हरिद्वार के बाद सबसे व्यस्त राजधानी देहरादून की सड़कें ही होंगी। लिहाज़ा ट्रेफिक पुलिस ने भी पुख्ता रुट प्लान तैयार किया है लेकिन अगर आप भी गर्मियों में पर्यटक स्थल की ओर सुकून तलाशने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जाम की समस्या के लिए तैयार रहिएगा।