हरिद्वार में घटना करने वाला हर अपराधी हमारे रडार पर :: एसएसपी
पिछले 20 दिनों में 44 इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार
बीते दिनों एक शिकायतकर्ता मनेश कुमार ने लिखित तहरीरहरिद्वार पुलिस को दी थी। जिसमें अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा पीड़ित के ड्राईबर को बन्धक बनाकर ट्रक में लदे माल कीमत (1 करोड़ 30 लाख) को लूट कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 28 अक्टूबर को अभि0गण सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि और शैलेन्द्र चौधरी को पकड़कर माननीय न्यायालय भेजा गया जिनके द्वारा पूछताछ मे अपने सह अभि0 गण 1-सोनू 2-देवेन्द्र 3-रणधीर का नाम सामने आया।इस डकैती में मे धारा 395.412.34 भादवि की बढोत्तरी की गयी मुकदमा मे अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के विरुद्व माननीय से एनबीडब्लू,82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। अभियुक्त के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी अभियुक्त रणधीर उपरोक्त न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जनपद हरिद्वार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशा निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार ईनामी अभियुक्तों कुंड़ली खंगालते हुए धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है जिस क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा इस फरार ईनामी अभियुक्त को टोलप्लाजा बहादराबाद से पकडा गया। ये हरिद्वार पुलिस और एसएसपी अजय सिंह के लिए बड़ी कामयाबी और अपराधियों के लिए बड़ा सबक माना जा रहा है।