देहरादून से मोहम्मद अरशद की खास रिपोर्ट
भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। अगले हफ्ते से नवरात्र की शुरुआत से पहले ही कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भेंट कर रही हैं। खासकर मोबाइल कंपनियां तो ऑफर के जरिए ग्राहकों तक अधिक से अधिक पहुंच बनाना चाहती है। दुनिया में मोबाइल की दिग्गज कंपनी एप्पल भी मोबाइल के साथ महंगे ऑफर देने में पीछे नहीं हैं।
एप्पल ने ऑफर 7 अक्तूबर यानी नवरात्र की शुरुआत से लेकर 4 नवंबर तक चलेगा। कंपनी ने स्टॉक खत्म होने तक ऑफर चलने की बात कही है। एप्पल ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर फेस्टिव ऑफर की डिटेल शेयर की है।