ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण देकर चारधाम यात्रा को सुरक्षित कराएगी एसपी श्वेता चौबे की चमोली पुलिस

चारधाम यात्रा और आपदा में मददगार बनने के लिए पुलिस बल को दिया गया फर्स्ट एड की ट्रेनिंग

चमोली पुलिस आगामी चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाये जाने के लिए तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग व एसडीआरएफ के सहयोग से जनपद के पुलिस बल को आपदा राहत बचाव कार्यों व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पुलिस लाइन सभागार में कोतवाली चमोली, थाना गोपेश्वर व पुलिस लाइन के कर्मियों व ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान डॉक्टर प्रद्युमन चौहान द्वारा किसी भी दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया व कर्मियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी।दुर्घटना होने पर सबसे महत्वपूर्ण है कि घायल को कितनी जल्दी इलाज मुहैया कराया जाता है। टीम द्वारा बताया गया कि त्वरित इलाज के लिए हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद  एसडीआरएफ जोशीमठ की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन एवं आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।आपदा के समय घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना तथा  घायलों की मदद करने आदि पर विस्तार से जानकारी दी और बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। जनपद के पुलिस बल को गहनता से आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में कोतवाली चमोली  थाना गोपेश्वर व पुलिस लाइन के 38 पुलिसकर्मियों व 05 ग्राम प्रहरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  नताशा सिंह,प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल व अन्य कर्मगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top