आईपीएल 2021 के 36वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना एक बार की चैंपियन (2008) राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन से शुरू होगा। तीन बजे टॉस होगा। दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
आंकड़ों में किसका पलरा भारी
आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें से राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
पिछले मैच में राजस्थान ने किया था बड़ा उलटफेर
पिछले मैच में राजस्थान की तरफ से कार्तिक त्यागी ने पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी। इस युवा गेंदबाज ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए जिससे पंजाब की टीम दो रन से हार गई। बल्लेबाजी में एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, गेंदबाजी में त्यागी को छोड़ कोई खास नहीं दिखा सके।