मो.सलीम सैफी
न्यूज वायरस नेटवर्क
देहरादून,1,जून ! प्रभात सिनेमा के मालिक के रूप में विख्यात देहरादून के प्रसिद्ध उद्योगपति दीपक नागलिया दून क्लब के नए अध्यक्ष चुने गए। श्री नागलिया भारी बहुमत से निर्वाचित होने वाले ऐसे पहले अध्यक्ष है जो 24 साल बाद एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
श्री नागलिया वाईडीटी समूह के सबसे सम्मानित सदस्य होने के साथ साथ युवाओं के साथ युवा,बुजुर्गो के साथ बुजुर्ग,बच्चो के साथ बच्चे वाले नेचर के गंभीर शख्स है,श्री नागलिया के भारी बहुमत से चुने जाने पर वाइडीटी समूह के अंकुर अग्रवाल ने दून क्लब के सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया,श्री अंकुर अग्रवाल ने श्री दीपक नागलिया की जीत को दून क्लब की प्रतिष्ठा के लिए स्वर्णिम अवसर बताया,जबकि उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट ने उनकी जीत को विश्वास की जीत बताया।
मुंबई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सौरभ चतुर्वेदी,सुशांत ,संदीप गोयल,अमेंद्र,हेमंत कुरीच,प्रवीण एंटल,विनीत बंसल और सुशांत गुप्ता सहित न्यूज वायरस नेटवर्क के सीईओ मो सलीम सैफी ने उन्हें जीत की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।