Dengue Fever: उत्तराखंड में Dengue ने मचाई तबाई रुड़की में सामने आए 12 नए मामले, उत्तराखंड में अब तक मिले कुल 382 मरीज

देहरादून से मोहम्मद अरशद की  खास रिपोर्ट 

रुड़की में गुरुवार को 12 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 382 मरीज सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। मृतक हरिद्वार का रहने वाला था।

देहरादून में Dengue
देहरादून जिले में डेंगू के छह और मरीज मिले हैं। इस तरह से मौजूदा सीजन में जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 101 पहुंच गई है। सभी की स्थिति ठीक बताई गई है। जिले में बुधवार को मिले डेंगू मरीजों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। महिलाएं इंदर बाबा मार्ग, शिमला बाईपास व माजरा की रहने वाली हैं। तीनों महिलाएं अपने घरों पर हैं। तीन पुरुष मरीज नकरौंदा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और हर्रावाला के रहने वाले हैं। इनमें जौलीग्रांट निवासी मरीज कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी दो अपने घर पर हैं।

रुड़की: संदिग्ध बुखार से फिर दो लोगों की गई जान
भगवानपुर के अलावलपुर गांव में दो लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। दोनों की मौत एक ही दिन में अलग-अलग अस्पतालों हुई है। वहीं बुधवार को रुड़की में पांच लोगों सहित 22 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 270 पहुंच गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top