आशीष तिवारी की रिपोर्ट
उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था के प्रति सजग / जागरुकता एवम ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए प्रभावशाली पहल की है।
9 सितम्बर को दोपहर समय 12.00 बजे रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन देहरादून में Dialogue with DGP कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थापित समस्त स्कूल / प्रतिष्ठान के प्रधानाचार्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों एवं सीनियर सिटीजनों से अपील की है कि वे वर्तमान समय में शहर की यातायात समस्याओं पर चर्चा किये जाने हेतु उक्त तिथि को पहुंचकर अपने महत्वपूर्व विचार / सुझाव कार्यक्रम में ज़रूर रखें। आपको बता दें कि इस तरह की जन सहभागिता के आयोजनों का मकसद जनता के कीमती और रोचक सुझावों को जानना होता है जिससे लोगों की भागीदारी के साथ साथ नए नए प्रयोगात्मक उपाय किये जा सकें।
न्यूज़ वायरस भी देहरादून की जनता से अपील करता है कि स्मार्ट शहर में पुलिसिंग को और भी असरदार बनाने के लिए ट्रेफिक की समस्याओं से जुडी चुनौतियों से निपटने में अपने सुझाव और अनुभव ज़रूर साझा करें।