दिया भट्ट ने जीता मिस ऋषिकेश का खिताब – मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बढ़ाया हौसला

लांयस कलब ऋषिकेश रॉयल के दीपावली मेला में शहरवासियों के लिए खुशियों की सौगात नज़र आयी। मेले में बच्चों के लिए लगे आर्कषक झूलों ने जहाँ उनके चेहरे खुशी से खिला दिए वहीं युवतियों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्टालों में सजे लजीज व्यंजन आर्कषण का केन्द्र रहे।मेले के दौरान वर्ष 2018 मैं विश्व के सर्वोच्च शिखर का आरोहण कर चुकी उत्तराखंड पुलिस की टीम के आठ जवानों को सम्मानित भी किया गया।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित ऋषिकेश दीपावली मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की सराहना करते हुए कहा कि मेले के जरिए क्लब सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटा कर उनकी मदद करता है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि मेले से ऋषिकेश के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच मिलता है, जो कि सराहनीय है।मंत्री डॉ अग्रवाल ने मनोरंजन से भरपूर लायंस क्लब रॉयल दीपावली मेला के लिए क्लब को बधाई दी। इस मौके पर शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी।इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेले में सहभागिता करते हुए मेले के भव्य आयोजन के लिए क्लब सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सचिव प्रशांत जमदग्नि ,कोषाध्यक्ष प्रतिक कालिया,मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी ,अरविंद किंगर ,राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा ,ऋषभ जैन, अतुल जैन सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top