विशेष रिपोर्ट : आशीष तिवारी
हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थानीय जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति स्नान पर पाबंदी लगा दी है. जहां आदेश में DM विनय शंकर पांडे ने निर्देश देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन लोकल और बाहरी किसी भी व्यक्ति को गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान किसी भी हाल में गंगा स्नान की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी…
दरअसल, प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर और हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 14 जनवरी मकर संक्रांति स्नान को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान पर्व स्नान पर जिले और दूसरे प्रदेशों से आने वाले भक्तों को किसी भी हालत में गंगा के घाटों पर स्नान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही हरकी पैड़ी इलाके में भक्तों और और स्थानीय लोगों का एंट्री पर बैन लगा रहेगा.