Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट,18 प्रत्याशियों के और नाम हुए फाईनल,अब तक कुल 42 प्रत्याशी फाइनल

विशेष रिपोर्ट – मोहम्मद अरशद , देहरादून
आप की दूसरी लिस्ट में 11 गढवाल तो 7 को बनाया गया कुंमाउ से प्रत्याशी
आज आप पार्टी ने अपने विधानसभा चुनावों के दूसरे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी । इस दूसरी लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यह दूसरी लिस्ट जारी की है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भी साझा की।
उन्होंने बताया कि आप की दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशी गढवाल से और सात प्रत्याशी कुंमाउ से फाईनल किए गए हैं।
उन्होंने नाम जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने  गुड्डू लाल – थराली(एस सी),सुमंत तिवारी – केदारनाथ, अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी, नवीन पिरशाली – रायपुर,रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट, त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी, राजू मौर्य – डोईवाला, ममता सिंह – ज्वालापुर(एस सी) मनोरमा त्यागी – खानपुर, गजेंद्र चौहान – श्रीनगर, अरविंद वर्मा – कोटद्वार , नारायण सुराड़ी – धारचूला,. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट, तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर, सागर पांडेय – भीमताल , डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (एस सी), जरनैल सिंह काली – गदरपुर, कुलवन्त सिंह (किच्छा) से आप के प्रत्याशी बनाए।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने अन्य पार्टियों से पहले ही अपने कुल 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ये सभी उम्मीदवार जनता के बीच आप पार्टी की नीतियों और गांरटी के बारे में जनता को बताएंगे और आप पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। उन्होेंने बताया कि आप पार्टी की दस्तक के बाद से ही जहां विरोधियों को अपनी सियासी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो दूसरी ओर जनता लगातार आप पार्टी की नीतियों और गारंटी से जुड रही है । अब तक लाखों लोग आप पार्टी की गारंटियों से जुडकर अपना पंजीकरण भी करवा चुके हैं। उन्होने कहा कि आम जनता ही पार्टी का चेहरा हैं और बीजेपी कांग्रेस से अलग यहां चेहरों की मारामारी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि अब जनता बदलाव चाह रही है और आप पार्टी एक सशक्त विकल्प बनकर जनता के बीच उभर चुकी है। आप प्रभारी ने इसके साथ ही सभी नए घोषित प्रत्याशियों को बधाई दी और सभी को चुनाव में जी जान से जुटने के लिए कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top