देहरादून : शराब परोसने वालों पर चला रायपुर पुलिस का डंडा ,

शराब परोसने वाले होटल/ रेस्टोरेंट मालिको के विरुद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 06 होटल/ रेस्टोरेंट मालिकों को आबकारी अधिनियम में किया गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला गया ₹8000 का जुर्माना। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब परोसने वाले होटल/ रेस्टोरेंट के मालिको/ संचालकों, सार्वजनिक स्थलो में शराब पीने वालों, हुड़दंग/उपद्रव/शांति व्यवस्था भंग कर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही थाना स्तर पर हुड़दंगियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। पुलिस द्वारा दिये गए आदेशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में शराब परोसने वाले होटल/ रेस्टोरेंट मालिको/ संचालकों, सार्वजनिक स्थलो में शराब पीने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में चार अलग- अलग टीमें गठित की। गठित पुलिस टीमों द्वारा मालदेवता, चुना भट्टा, सोडा सरोली थाना रोड, रिंग रोड तथा मयूर विहार क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी होटल/ रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 06 होटल/ रेस्टोरेंट मालिकों को बिना लाइसेंस परमिट के शराब पिलाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी 06 मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों होटल रेस्टोरेंट में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹8000 जुर्माना वसूला गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अभियान निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top