शिक्षा के बिना समाज ही नहीं इंसान भी अधूरा है : शफ़ी देहल्वी

न्यूज़ वायरस नेटवर्क 
अरशद मलिक 
आज हमारे पिछड़े समाजों की पंचायत या बैठकों में शादी ब्याह की रस्मों पारिवारिक झगडों के निपटारे में समय व्यस्त करते हैं यह विचार रखते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस पंजिकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शफ़ी देहलवी ने दिल्ली के मूंगा नगर में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस के 25 वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए कहा कि यदि यह समय शिक्षा व रोजगार में समाज के साधन संपन्न होने की योजना पर विचार करें तो पूरा समाज हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर साधन संपन्न हो सकता है शिक्षा के बिना समाज ही नहीं इंसान भी अधूरा है समाज को चाहिए कि नेता व सरकार पर निर्भर हुए बिना अपने दम पर स्कूल कालेज होस्टल समुदाय भवन बनाने के लिए प्रयास करें।और ऐसी योजना के लिए संगठित होना ज़रूरी है यदि आप संगठित होंगे तो तरक्की की हर स्त्रोत तुम्हारे कदमों में आगिरेगी।
इस अवसर पर तेली कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव हाजी ताज मोहम्मद पूर्व चेयरमैन दिल्ली उर्दू अकादमी ने कहा कि शिक्षा सहित कोई योजना एकता योगदान के बिना कामयाब नहीं हो सकती । सेंकडों संगठनों में बंटा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता पूरे देश में जिस प्रकार शफ़ी देहल्वी ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को स्थापित किया है पूरे देश की बिरादरी को चाहिए कि जिला प्रदेश स्तर के संगठन को छोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस पंजिकृत के साथ जुड़े तभी एक समाज शिक्षित एकजुट समाज भारत का तेली समाज कहलाएंगे , मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में आयोजित इस स्थापना दिवस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शेर खां मलिक ने कहा कि संस्था है तो बल है हमने संगठन की विशेषता आल इंडिया मुस्लिम तेली कान्फ्रेंन्स से जुडने के बाद समझी आज ऑल इण्डिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस का 25 वां स्थापना दिवस भारत के 14 राज्यों के 40 स्थानों पर मनाया गया है.
यह मेहनत शफी़ देहल्वी जी की है भारत का हमारे समाज का कोई भी संगठन इतने बड़े स्तर पर कार्य नहीं कर सकता हमें गर्व है और अब हम अपने संगठन को विधानसभा स्तर तक संगठित करेंगे और हर घर शिक्षा हर हाथ रोजगार के लिए कार्य करेंगे।इस समारोह के आयोजक सिराजुद्दीन(P.S) ने ऐक घोषणा  प्रस्ताव पेश किया किया हमारा समाज टुकड़ों में नहीं बंटेगा शिक्षा व  रोजगार में अपने संगठन के बल पर योजना बनायगा और देश के हर जिले में बिरादरी के लिए एक कॉलेज और दो स्कूल बनाएगा । इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
समारोह में उपस्थित तेली बिरादरी के गणमान्य लोगों नसीरुद्दीन, मो इकरार अली, मो हसन मलिक, नन्हे खां पप्पू , मुन्ने खां, असगर अली, गुल मोहम्मद, सफी मोहम्मद, निजामुद्दीन मलिक नफीस भाई, अनीस मलिक , मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद अफजल पप्पू,, आरिफ मलिक , या मलिक, मुश्ताक मलिक, नवाब खान मोहम्मद अली इरशाद मलिक हाजी रफीक आदि ने शफ़ी देहल्वी का सम्मान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top