रील्स के लिए यूं अवैध हथियारों का यूज समाज के लिए घातक है – एसएसपी अजय सिंह
थाना पथरी से जुड़ा ये मामला सामने आया है जहाँ सोशल मीडिया पर छाने की खुमारी भारी पड़ गयी है। एक बार फिर हरिद्वार में युवाओं द्वारा रील्स के चक्कर में वैध हथियारों को लहराने पर एसएसपी ने तुरंत सबक सिखाया है। यहाँ आरोपी युवाओं को पुलिस टीम ने शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर तमंचा लहराने व दबंगई दिखाकर हवाई फायर करने पर तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है ।घटनाक्रम ग्राम रायपुर दरेड़ा में सम्पन्न एक शादी समारोह का है। टीम नेमुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक जातिराम को दबोचकर बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।