संघ लोक सेवा आयोग, सीबीएसई, राज्य लोक सेवा आयोग आदि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं। हर साल बड़ी संख्या में युवा इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं. यूपीएससी परीक्षा हो या सीटीईटी, यूपीटीईटी हो या क्लैट, सबमें अंग्रेजी से जुड़ा एक सेक्शन जरूर होता है.अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। अब आम बोलचाल में भी अंग्रेजी का काफी इस्तेमाल किया जाता है. राज्य व केंद्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं व एंट्रेंस एग्जाम में भी इंग्लिश लैंग्वेज पर काफी फोकस किया जाता है. अगर आप सरकारी नौकरी या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इनमें से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समझिए अंग्रेजी का पूरा सिलेबस.
जनरल इंग्लिश सिलेबस 2023
अंग्रेजी विषय के सिलेबस को कई सेक्शन में बांटा गया है. उम्मीदवार चाहें तो घर पर रहकर ही इंग्लिश सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए अंग्रेजी की कुछ जनरल किताबें खरीदी जा सकती हैं. यहाँ कुछ टिप्स बता रहे हैं…..
वोकैबुलरी (English Vocabulary)
1- Synonyms And Antonyms, Homonyms
2- Spelling Test/Cloze Test
3- Fill in the Blanks
4- Idioms & Phrases
5- One Word Substitution
6- Sentence or Phrase Improvement
7- Word Association