विशेष रिपोर्ट – प्रियांशु द्विवेदी
बाराबंकी में 6 बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह अपने बेटे के लिए दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे.बेटे को टिकट न मिलने से सपा नेता इतने आहत हुए कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और बाराबंकी से छह बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह का निधन हो गया दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा उनके बेटे को टिकट देने से इनकार करने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.उनके आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजीव सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया सपा नेता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे,
लेकिन सीट एक अन्य पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को दे दी गई. राजीव कुमार ने बाराबंकी में सबसे अधिक बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया है.1985 से 1989 तक निर्दलीय विधायक रहने के बाद 1989 से 1991 तक कांग्रेस से विधायक रहे इसके बाद 1996 से 2002 तक भाजपा से, 2002 से 2007 तक फिर भाजपा से, 2007 से 2012 तक सपा से और 2012 से 2017 तक भी सपा से विधायक रहे इस बार राजीव कुमार अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को टिकट दे दिया है बताया जा रहा है किजिसके गम में नेता जी का देहांत हो गया.