आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत कोतवाली डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत चलाया गए किरायेदारों/ घरेलू नौकरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत किया गया 1120 परिवारों का सत्यापन व 94 मकान मालिकों से वसूल किए गए 9,40,000/-रूपयों का जुर्माना किया गयादिनांक 23-10-2021 को कोतवाली डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्योहारी सीज़न के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद में बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही के आदेश- निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के नेतृत्व में .आज दिनांक 23.10.2021 को कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नई बस्ती बलबीर रोड/पूरन बस्ती/संजय कॉलोनी/मोहनी रोड इंदौर रोड आदि में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान प्रातः 5.30 बजे से 10:30 बजे तक चलाया गया। जिसमें नई बस्ती बलबीर रोड/पूरन बस्ती/संजय कॉलोनी/मोहनी रोड इंदौर रोड आदि में रहने वाले कुल 1120 परिवारों का सत्यापन किया गया । सत्यापन के दौरान 94 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों/नौकरो का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 9,40,000/- रुपए का जुर्माना किया गया।