ट्रेन में फर्जी बम की सूचना से मचा हड़कंप, कांवड़ स्पेशल ट्रेन की तलाशी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली

कांवड़ स्पेशल ट्रेन जो दिल्ली से चलकर रात 2 बजे हरिद्वार पहुंचती है उस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप।बता दें कि यह फर्जी सूचना थी और फर्जी सूचना देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर पूरे मामले को विस्तार से बताया जाए तो दिल्ली से हरिद्वार आ रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया. हरिद्वार पहुंचने पर बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली, गनीमत रही कि ट्रेन में कोई बम नहीं मिला तो पुलिस और जीआरपी ने राहत की सांस ली.हरिद्वार पुलिस को जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली से हरिद्वार पहुंच रही कंवर स्पेशल ट्रेन के एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं, और उनके पास बम हैं। ये लोग ट्रेन में बम रखकर इसे उड़ाने की योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलने के बाद जीआरपी व पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जीआरपी एसएसपी ददन पाल सिंह, एएसपी अरुणा भारती, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार, थानाध्यक्ष आरपीएफ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और दमकल वाहनों के साथ स्टेशन पहुंच गए।ट्रेन के आते ही सभी कांवड़ियों को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतार दिया गया।  पूरी ट्रेन की काफी तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा को रेलवे स्टेशन परिसर से ट्रेन से नीचे उतरते ही गिरफ्तार कर लिया।  पूछताछ के लिए थाने लाए जाने के बाद नशे में धुत रिंकू ने बताया कि पास में बैठे कुछ लड़कों का ट्रेन में उससे विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। उन्हें सबक सिखाने के लिए उसने कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की फर्जी जानकारी दी.एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कांवड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही गहनता से चेकिंग की गई, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली। शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। कांवड़ियों से अनुरोध है कि धार्मिक स्थल पर बिना नशा किए शहर में शांति बनाए रखें। और सबका सफर अच्छा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top