Loksabha Election 2024: उत्तराखंड के 11729 मतदान केंद्रों पर कितने सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

Loksabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने उत्तराखंड में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने के लिए केंद्र से 115 केंद्रीय सशस्त्र बल पुलिस की मांग की है, राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए तकरीबन 45000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि इलेक्शन में सेंट्रल के साथ ही अन्य प्रदेशों से भी पुलिस बल्कि मांग की गई है जिन्हें जिलों में तैनात किया जा रहा है। कहां कहा से आ रहे हैं सुरक्षाकर्मी

दिल्ली,हरियाणा,उत्तर प्रदेश हिमाचल से आ रहें हैं जवान

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 45000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है, इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 115 सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की मांग की है जिसमें से 30 कंपनियां प्रदेश में पहुंच चुकी हैं जबकि 65 कंपनियां की स्वीकृति मंजूर हुई है। हिमाचल प्रदेश में अपने 2000 होमगार्ड दिल्ली ने 3000 होमगार्ड हरियाणा ने 2000 होमगार्ड और उत्तर प्रदेश में 9000 होमगार्ड जवानों को राज्य में चुनाव संपन्न करने के लिए अपने स्वीकृति प्रदान की है इन सभी को चुनाव संबंधी सारी प्रक्रियाएं सीखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है, इन सभी जवानों के साथ ही राज्य के पुलिस के तकरीबन 15 000 और 5000 पीआरडी व होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top