उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों के दूध उत्पादकों के लिए दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दुग्ध विकास विभाग ने इस संबंध में सहकारी समितियों को आदेश जारी कर दिए हैं। बढ़ी हुई दरें एक सितंबर से प्रभावी मानी जाएंगी।सरकार ने नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में दूध की कीमत 39 रुपये से बढ़ाकर 41 रुपये कर दी गई है, जबकि बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में इसे 37 रुपये से बढ़ाकर 39 रुपये कर दिया गया है.डेयरी विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही गढ़वाल संभाग के जिलों के उत्पादकों के लिए भी कीमतों में वृद्धि की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड में करीब साढ़े आठ लाख किसान परिवार दूध के कारोबार से जुड़े हैं। प्रतिदिन 49 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है, जिसमें से 25 लाख लीटर दूध अधिशेष है। दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन 1.90 लाख लीटर दूध एकत्र किया जाता है.