आज के जमाने में ईमानदारी अभी भी जीवित है ये कहना गलत नहीं , लोग जहां फोन कॉल के द्वारा फ्रॉड करने से बाज नहीं आ रहे हैं वही पुलिस अपना पूरा फ़र्ज़ निभा रही है, सड़क किनारे पड़ा मिला पर्स और धनराशि को फतेपुर पुलिस ने उसके मालिक तक पहुंचा कर पुलिस की ईमानदारी का परिचय दिया है। यूं तो अक्सर पुलिस के लिए कई तरह की टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन फतेहपुर पुलिस ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि ईमानदारी लोगों में अभी जिन्दा है , छुटमलपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने खोया पर्स मालिक को लौटाया। फतेहपुर पुलिस के इस मानवता भरे कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है , मामला थाना फतेहपुर के छुटमलपुर का बताया जा रहा एक व्यक्ति मोहनपुर निवासी पुरुषोत्तम पुत्र रिषीपाल अपने किसी काम से अपनी बाइक से मनोहरपुर से सहारनपुर जा रहा था बाइक से जाते उसका पर्स छुटमलपुर ज्योति किरण चौक के पास गिर गया, जो की रमेश राणा प्लाटून कमांडर व सरताज हुसैन यूपी पुलिस के सिपाही को मिल गया जिसमें करीब 7000 रुपये गाडी की आरसी व आधार कार्ड मौजूद था जिसकी जानकारी करते हुए मालिक को बुलाकर उनका पर्स पैसे व सामान सहित लौटा दिया। जिसको पाकर पुरषोत्तम का चेहरा खिल उठा। वही पुरुषोत्तम ने फतेहपुर पुलिस का धन्यवाद किया और कहा मुझे तो उम्मीद ही नही थी कि मेरा पर्स मुझे मिलेगा लेकिन फतेहपुर पुलिस के इस मानवता भरे कार्य को देखकर मुझे लगा की मानवता और ईमानदारी आज भी जिंदा है।