उत्तराखंड : फरवरी और मार्च 2024 में आयोजित की गई कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय स्कूल शिक्षा द्वारा परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया जाएगा।
साथ ही 30 अप्रैल को ही अंक सुधार द्वितीय का परीक्षा फल भी जारी होगा। 22 अप्रैल को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय में परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में की गई परीक्षाफल समिति की बैठक में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया गया।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 पूरे राज्य में 1 हजार 228 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों में 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दशवीं की परीक्षा में संस्थागत श्रेणी के 1 लाख 13 हजार 893 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत श्रेणी के 2 हजार 486 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बारवीं की परीक्षा में संस्थागत श्रेणी के 90 हजार 344 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत श्रेणी के 4 हजार 424 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम 30 अप्रैल को जारी होने के बाद छात्र UBSC की वेबसाइट ubse.uk.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।