सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार गैरोला द्वारा पिछ्ले एक हफ्ते में राज्य के पांच जनपदों के विभिन्न तहसीलों / विकास खंडों का भ्रमण कर, विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ साथ जनसंवाद भी किया गया।
हरिद्वार जिले के भगवानपुर से प्रारंभ कर, 20 जून को श्रीनगर में पौड़ी जिले के, 21 जून को गुप्त्काशी में रुद्रप्रयाग जिले के, 22 जून को गोपेश्वर में व 23 जून को प्रथम सीमान्त गांव माणा में, 24 जून को जोशीमठ में चमोली जिले के व 25 जून को देवप्रयाग में टिहरी जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा व जनता से संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कुछ प्रमुख योजनाओं में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं की प्रगति समीक्षा, CM हेल्पलाईन में दर्ज़ प्रकरणों के सम्बंध में, NRLM /NULM के तहत गठित व कार्यशील स्वयं सहायता समूहों के निरीक्षण व आय के सम्बंध में, मनरेगा, सिंचाई योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन,PMGSY, मा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, VCSG पर्यटन स्वरोजगार योजना,
PMKVK, PHC/CHC सम्बंधित, विद्यालयों में बालिका व महिला कार्मिकों हेतु पृथक शौचालयों, कृषि यंत्र उपकरणों, खाद वितरण, ऑर्गेनिक/परम्परागत कृषि, मत्स्य योजनायें, PMVY , गड्डा मुक्त सड़क, राष्ट्रीय पोषण मिशन,
PMKSY, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय उद्यान मिशन इत्यादि विषयों पर जिलों की समीक्षा की गयी। साथ ही साथ अधिकारियों की उपस्थिति में जन्सम्वाद भी हुए।