एक कहानी ऐसी मम्मी की जिनकी हो रही है देश दुनिया में चर्चा … हम बात कर रहे हैं भावना मैडम की जिन्होंने अपनी कामयाबी पर कहा कि चार विश्व रिकॉर्ड तोड़ना एक शानदार अहसास है। मुझे खुशी है कि मेरे समर्पण ने मुझे इतने अच्छे रिजल्ट दिए। भावना का जन्म मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ था। उनके पति श्रीपद टोकेकर भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन हैं और ग्वालियर के रहने वाले हैं। अभी दिल्ली में पोस्टेड हैं
मध्य प्रदेश की 50 वर्षीय भावना टोकेकर के लिए उम्र महज एक नंबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उम्र में भी दो बच्चों की मां भावना ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग में चार नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (मास्टर्स) में गुरुवार को उन्होंने चार नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया। भावना का जन्म मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ था। उनके पति, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन श्रीपद टोकेकर ग्वालियर के रहने वाले हैं।भावना ने बनाए ये रिकॉर्ड
भावना टोकेकर ने 50-54 एज ग्रुप प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्क्वाट में 102.5 किग्रा के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 90 किग्रा था। बेंच प्रेस्ड में 80 किलोग्राम का वजन उठाया, पिछला रिकॉर्ड 40 किग्रा था। फिर 132.5 किग्रा (पिछला रिकॉर्ड 105 किग्रा) का डेडलिफ्ट पूरा किया। उनका कुल 315 किग्रा भार उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है।कैसे मिली भावना को कामयाबी, खुद बताया
भावना ने इससे पहले 2019 में रूस के चेल्याबिंस्क में AWPC/WPC की एशियाई पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते। अब तीन साल बाद, उनके नाम चार विश्व रिकॉर्ड हैं। अपने पॉवरलिफ्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए, भावना ने बताया कि मैंने वाटर रिटेंशन और मूड चेंज के लिए जिम जाना शुरू किया। ऐसा इसलिए क्योंकि 40 साल की उम्र में मेरी स्किन में दवा के साइड इफेक्ट की वजह से सूजन आ गई थी। हालांकि, पावरलिफ्टिंग से बॉडी स्ट्रेग्थ बढ़ने से होने वाले फायदों के बारे में जानने के बाद मैंने इसमें गहरी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी।