मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विधान सभा पहुंचे सीएम धामी ने विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय में बाकायदा हवन पूजा कर अपने पहले दिन के शासकीय कामकाज की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार व्यस्त कार्यक्रमों के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी आज एक महीने बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे थे ।दिन को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, चंदनराम दास, प्रणव चैंपियन, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, शक्ति लाल शाह, भाजपा नेता अनिल गोयल, तरुण मित्तल, अजेंद्र अजेय सहित कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहे ।