बाप रे ! अब शौचालय पर लग गया GST , बजट देखकर करें इस्तेमाल

हर शहर और सार्वजनिक स्थानों पर आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते ही होंगे। कहीं 5 रूपये तो कहीं 10 रूपये का चार्ज देना पड़ता है जो जायज़ भी है। लेकिन केवल मूत्रालय का इस्तेमाल करने पर आपको सौ रूपये से ज्यादा चुकाना पड़े तो आप क्या कहेंगे ? हमारे देश में पब्लिक टॉयलेट्स की इस वक्त कम से कम शहरों में कमी नहीं है. रेलवे स्टेशन या किसी और पब्लिक प्लेस पर हम वॉशरूम के इस्तेमाल के लिए 5-10 रुपये देते हैं. अगर कोई आपसे इसी सुविधा के लिए 50 रुपये भी मांग लेगा, तो यकीनन आप उसे मना करेंगे लेकिन आगरा में ब्रिटिश टूरिस्ट्स से टॉयलेट जैसी बेसिक चीज़ के इस्तेमाल के बदले 224 रुपये मांगे गए…. क्या आपक यकीन करेंगे ?सैलानियों से टॉयलेट यूज़र करने के बदले लिए 224 रुपये

ये खबर जितनी सुनने में अजीब है, उतना ही अनोखा मामला भी है. दरअसल ब्रिटिश एम्बेसी से दो सैलानी आगरा पहुंचे थे. कैंट स्टेशन पर उन्हें वॉशरूम जाना था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इसके लिए लाउंज की फीस पर 12% का जीएसटी लगाने के बाद बिल सौंपा गया. दिलचस्प बात ये है कि इस पर 50 फीसदी की छूट भी दी गई थी और उनसे मिनिमम 112 रुपये की ज़रूरी फीस ही ली गई थी. चूंकि सैलानी 2 थे, ऐसे में उनका बिल 224 रुपये बना. इस बिल में कॉम्लीमेंट्री कॉफी, फ्री वाईफाई और 2 घंटे तक लाउंज में रहने की भी सुविधा मौजूद थी. वो बात अलग है कि सैलानी सिर्फ टॉयलेट यूज़ करके वापस आ गए थेब्रिटेन से आए हुए दो सैलानियों ने आगरा रेलवे स्टेशन पर बने IRCTC Executive Lounge में सिर्फ टॉयलेट का इस्तेमाल किया था, जिसके बदले उन्हें सैकड़ों रुपये चुकाने पड़ गए. आखिर इन सैलानियों के लिए ये सुविधा इतनी महंगी क्यों पड़ गई? आप इसकी वजह सुनेंगे तो आपको और भी अजीब लगेगा क्योंकि इस पर 12 फीसदी का जीएसटी भी लगाया गया था… तो अगली बार जब आप पब्लिक टॉयलेट जाने की सोचे तो जेब ज़रूर चेक कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top