देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
अपनी शानदार पोलिसिंग और टीम के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर बड़े बड़े अपराधों के खुलासे में सफलता हासिल करने वाली उत्तराखंड पुलिस की शार्प कॉप श्वेता चौबे ने चमोली में भी ये सिलसिला जारी रखा है। उत्तराखंड के लिए नासूर बनने वाली ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध चरस पकड़ने में चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है। लगभग डेढ़ लाख कीमत की 1 किलो से ज्यादा अवैध चरस के साथ एसओजी / थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने जब अपना पदभार ग्रहण किया था उसी दिन चमोली को नशा मुक्त बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया था। इसी मकसद को पाने के लिए तेज़तर्रार एसपी ने अपने अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कडे दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जनपद में लंबे समय से एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के तौर पर मनोज नेगी की पहचान है। जब भी इलाके में नशे के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल मिलती हैं तो मनोज नेगी की भूमिका अहम रहती है। इसी कड़ी में अब नए एसपी श्वेता चौबे के साथ मिलकर मनोज एक बार फिर नशे के इस आपराधिक जाल को तोड़ने में जुट गए हैं पुलिस अधीक्षक के इन्ही दिशा निर्देशों पर काम करते हुए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद और प्रभारी एसओजी /एडीटीएफ निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली एवं थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते चौकी मेहलचौरी, थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त केसर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को 1.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी श्वेता चौबे ने मीडिया को बताया है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरूद्ध जनपद पुलिस की ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।