(जालंधर पंजाब)
प्रतियोगिता में सहारनपुर छुटमलपुर और हरिद्वार के कई प्रतिभागियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें हरिद्वार की शगुफ़्ता उर्फ मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया( मध्यम श्रेणी )सहारनपुर के जूनियर में कनिष्क ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सहारनपुर के (मध्य श्रेणी) में सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और (छुटमलपुर) के शैंकी गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वरिष्ठ श्रेणी में सहारनपुर के शक्ति भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अब इनका चैन कार्यक्रम की अगली श्रृंखला दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्थान पर होगा बच्चों की उपलब्धियों पर गुरु संतोष भारद्वाज वीरेंद्र चौधरी. नाजिमा खान, शक्ति भारद्वाज, ने हर्ष जताया जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, जी ने बच्चों की उपलब्धियों का धन्यवाद किया इस प्रकार से बच्चों को मंच प्रदान करते रहे कि जिससे इसी प्रकार बच्चे अपने समाज और देश का नाम रोशन करते रहे.