अरशद मालिक की खास रिपोर्ट
कमालपुर छुटमलपुर गन्देवडा नानका के लोगो ने आशु मलिक का सहारनपुर में भारी तादाद में इस्तकबाल किया जुलूस में शरीक हुए,समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी आशु मलिक ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकला। दोपहर मे आशु मलिक का काफिला सहारनपुर पहुंचा।
कमालपुर छुटमलपुर गन्देवडा नानका के लोगो ने कार्यकर्ताओं के साथ फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। आशु मलिक ने कहा की जनता अबकी बार बड़ा बदलाव करने जा रही है। समाजवादी पार्टी में हर वर्ग हर धर्म को बराबर सम्मान मिलता है।
इस अवसर पर कमालपुर से मास्टर अनीस अहमद ,शाहनवाज मलिक, शदान मलिक,प्रधान सोयब भाई ,मोहम्मद सलीम,असलम गाड़ा , छुटमलपुर से मौलाना अबरार मौजूद रहे