15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम जोरों पर है. इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये 1 जनवरी से ‘कोविन’ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. उनके लिए टीके का विकल्प केवल ‘को वैक्सीन’ होगा. यानी 15 से 18 साल तक के बच्चों को सिर्फ को वैक्सीन ही लगाई जाएगी. अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद तीन जनवरी से बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.
कोविन के प्रमुख डॉ. आर.एस. शर्मा ने मीडिया को बताया कि, ’15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सोमवार को जारी नये दिशानिर्देशों के मुताबिक, उनके लिये टीके का विकल्प केवल को वैक्सीन होगा.दिशानिर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक देने का क्रम दूसरी खुराक लगाये जाने की तारीख से नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा.सरकारी दिशानिर्देश के मुताबिक, “ऐसे लाभार्थियों के लिए टीकाकरण के लिए विकल्प केवल को वैक्सीन का होगा क्योंकि 15 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध टीका केवल यही है.’’
इसके साथ ही कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से तीसरी अतिरिक्त लगाई जा सकेगी. बता दें कि सरकार ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. जिससे की कोरोना की इस लहर से भी निपटा जा सके.