प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ’मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा राजभवन, देहरादून उत्तराखंड में आयोजित की गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में दून वैली इंटरनेशनल स्कूल, गोरखा रायफल मिलिट्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, अपर कैंप, और उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात उनसे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनके पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविनाथ रमन, सचिव, राज्यपाल, उत्तराखंड एवं अमित कुमार सिरोही, विधिक सलाहकार, राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा वितरित किए गये ।
डॉक्टर संतोष आशीष सहायक निदेशक केंद्रीय संचार एवं एमएस नयाल क्षेत्र पंचायत सहायक के द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। अमित कुमार सिरोही छात्रों को बताया कि उन्हें अपने साथ आगे बढ़ना चाहिए कि वे अपने उद्देश्य सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकें छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह प्रदर्शनी निश्चित रूप से बहुत ही जानकारी प्रद है उन्होंने बढ़-चढ़कर, पूरे उत्साह के साथ आयोजित प्रदर्शनी के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया । इस प्रदर्शनी में आज लगभग 400 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।