पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , फिर राहुल गांधी और अब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल , देहरादून के उसी परेड ग्राउंड मंच से ललकारेंगे जहाँ से बीते दिनों भाजपा और कांग्रेस ने 2022 का चुनावी माहौल गरमाया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन जनवरी को देहरादून आएंगे। वह यहां से उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आगामी नव परिवर्तन अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी नेताओं का दावा है कि अरविंद केजरीवाल अपने इस दौरे में पार्टी के तीन लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का लक्ष्य लेकर आगामी चनाव के लिए रफ़्तार को और तेज़ करेगी।
परेड मैदान में आयोजित की जाएगी रैली
45 दिनों में इस अभियान को तेज करने के लिए तीन जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून में नव परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। इसका संदेश है कि नए परिवर्तन के लिए, आप पार्टी नव वर्ष में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए काम करेगी।देहरादून के परेड मैदान में यह रैली आयोजित की जाएगी। इसमें कर्नल कोठियाल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नौ जनवरी से आप पार्टी उत्तराखंड के अंदर नवनिर्माण अभियान जांच करेगी, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड की नौ जगहों गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर पर होगी। उन्होंने बताया कि आप के वरिष्ठ नेता इन जगहों पर पहुंचकर अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी 70 विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। मतलब साफ़ है आदर्श आचार संहिता लगने से पहले केजरीवाल अपना शक्ति प्रदर्शन करने के मूड में आ चुके हैं।
45 दिनों में इस अभियान को तेज करने के लिए तीन जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून में नव परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। इसका संदेश है कि नए परिवर्तन के लिए, आप पार्टी नव वर्ष में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए काम करेगी।देहरादून के परेड मैदान में यह रैली आयोजित की जाएगी। इसमें कर्नल कोठियाल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नौ जनवरी से आप पार्टी उत्तराखंड के अंदर नवनिर्माण अभियान जांच करेगी, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड की नौ जगहों गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर पर होगी। उन्होंने बताया कि आप के वरिष्ठ नेता इन जगहों पर पहुंचकर अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी 70 विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। मतलब साफ़ है आदर्श आचार संहिता लगने से पहले केजरीवाल अपना शक्ति प्रदर्शन करने के मूड में आ चुके हैं।