सीएम धामी के विजन को गाँव गाँव पहुंचा रहे सचिव दीपक कुमार

1-ग्रामीणों द्वारा चोपता ददुआगाड़ मोटर मार्ग छतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया गया,जिस क्रम में महोदय द्वारा PWD को 15 दिन के अंतर्गत मोटरमार्ग सुचारित किये जाने के निर्देश दिए गए। 2-ग्रामीणों द्वारा दाद्वागाड़ फ़ारकोट मोटर मार्ग की मांग उठाई गई।जिसपर PWD द्वारा अवगत कराया गया कि मोटर मार्ग की पत्रावली भूमिहस्तांतरण हेतु वन विभाग को प्रेषित की गई है।
शिक्षा विभाग
1-आधार अपडेसन-अपडेसन हेतु शिक्षा विभाग के पास जो मसीने कार्य करती हैं उन्हें पत्येक कार्य दिवस पर शिक्षण  के पश्चात अथवा मध्याह्न में सभी ग्रामीणों को आधार अपडेसन का कार्य किया जाय।जिससे ग्रामीणों को समस्या न हो।
उद्यान विभाग
1-उद्यान विभाग को ग्रामीणों के साथ बैठक कर परम्परागत कृषि के अलावा गेर परम्परागत कृषि जैसे जिनको जंगली जानवर नुकसान नही पहुचाते हैं और जिनसे ग्रामीणों की आजीविका बढ़ सके हेतु निर्देशित किया गया। बायो fencing हेतु भी निर्देशित किया गया.
कृषि विभाग
कृषि विभाग को द्वारा भू क्षरण को रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
जल संस्थान /जल निगम
1-जल संस्थान .जल निगम,को हर घर जल हर घर नल के अंतर्गत आंकड़े उपलब्ध  न होने पर फटकार लगायी गयी व आंकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 2-ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत तुनेड़ा में पेयजल योजना छतिग्रस्त होने की शिकायत की गई।जिसमें जल संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि योजना  PWD द्वारा छतिग्रस्त है। जिसका प्राकलन तैयार कर विभाग को प्रेषित किया गया है। सचिव द्वारा PWD को उक्त कार्य समय पर संपन्न करने के निर्देश दिये .
1-शिक्षा विभाग
ग्राम पंचायत चोपता के प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय चोपता में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण विद्यालय में अतिरिक्त 2 कक्षा कक्षों के निर्माण की मांग की गयी जिसमे शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियो द्वारा अवगत कराया गया की उपरोक्त प्रस्ताव तैयार कर उच्चधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जायेगा।
2- लोक निर्माण विभाग
प्रधान ग्राम पंचायत कफरतीर द्वारा नलगांव कफरतीर मोटर मार्ग के डामरीकरण का मुद्दा उठाया गया जिसपे महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार कर शासन में स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिए गए।
ग्राम डूंगरी उदयपुर तिरोटा जाख के ग्रामीणों द्वारा परखाल चोपता मोटरमार्ग के जाख टेक्सी स्टैंड से उक्त दोनों उपग्रामो को जोड़ने हेतु 2किमी सड़क स्वीकृति की मांग की गयी जिस पर महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
ग्रामीणों द्वारा नलगांव से भेली sc बस्ती तूनेडागड़ से रा कन्या जूनियर हाईस्कूल चोपता तक 5किमी मोटर मार्ग जो की स्वीकृत हाई पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करने का मुद्दा उठाया गया जिस पर विभाग द्वारा अवगत कराया गया की भूमि हस्ताँतरण हेतु पत्रांवली तैयार कर वन विभाग को प्रेषित की जा चुकी है जो अभी लंबित है जिस पर महोदय द्वारा विभागीय अधिकारियो को वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ,3-स्वास्थ्य विभाग
ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपता में नये भवन के निर्माण की मांग एवं आयुष विंग में स्टाफ की नियुक्ति की मांग की गयी जिसमे स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की इस समस्या के बारे में अवगत कराया दिया जाएगा , सचिव द्वारा मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों के अंतर्गत रात्रि प्रवास चोपता गाँव में ही किया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top