मुंबई। केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट मिस एंड मिसेज इंडिया आईकॉनिक दिवा 2021 बेस्ट मीडिया पार्टनर अवार्ड से दै. मुंबई हलचल के संपादक श्री दिलशाद खान को श्रीमती कविता किशोर (केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट की संस्थापक और प्रबंध भागीदार) और श्री रेयांश शर्मा (केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट के पार्टनर) ने सम्मानित किया। बता दें कि केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट मिस एंड मिसेज इंडिया आईकॉनिक दिवा 2021 अवार्ड खूबसूरत शहर गोवा में आयोजित किया गया था। इस अवार्ड कार्यक्रम में भारत भर के प्रतियोगी ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करने और सभी का दिल जीतने के लिए एक साथ आए। कविता किशोर व रेयांश शर्मा ने दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद खान द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का खुलेदिल से तारीफ किये। वहीं दिलशाद खान ने कहा कि मिस एंड मिसेज इंडिया आईकॉनिक दिवा 2021 अवार्ड के लिए मीडिया पार्टनर के रूप में केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ना सम्मान की बात है।