पानी की ये तेज धारा किसी फाउंटेन पार्क से नहीं बह रही बल्कि ये बह रही है. स्मार्ट सिटी देहरादून के सबसे पॉश एरिया बलबीर रोड पर यह बलबीर रोड जो वीआईपी रोड हे. जहां बीजेपी का मुख्यालय हे, बालबीर रोड पर आये दिन कभी स्मार्ट सिटी वालों की लापरवाही देखने को मिलती हे, कभी जल संस्थान की कभी नगर निगम की कभी बे जल संस्थान की जी हा लेकिन आज जो लापरवाही देखने को मिली हे,
ये लापरवाही गेल की हे. जी हां आपने सही सुना गेल के ऊपर जो जिम्मेदारी हे शहर में गैस की पाइप लाइन बिछाने की, पाइपलाइन बिछाते हुए कितनी लापरवाही बरती जाती हे, ये उसका ताजा उदाहरण हे , बलबीर रोड पर पानी की पाइप लाइन फोड़ दी और पानी की पाइप लाइन ऐसी फोड़ी की यह तेज धारा आने जाने वालो न प्रेसन कर रही हे बल्कि ऐसा लग रहा हे की यह पर तेज धारा का कोई सरोद निकला हे,
जब डीएम साहब को इस बात कला पता चला की बलबीर रोड पर पानी की कोई तेज धारा बह रही हे.तो उन्होंने तत्काल इसकी जांच कराई तो पता चला की गेल वालो ने लापरवाई करते हुए इस काम को अंजाम दिया हे. पानी की तेज धारा लगातार इलाके में पानी को ,गैल वालो की इस लापरवाई से ना सिर्फ बलबीर रोड पर कई घंटो से बानी बह रहा हे. बल्कि कोई इसे स्मार्ट सिटी की लापरवाई बता रहा हे, कोई जल संस्धान की जब की गेल वाले अपनी लापरवाई को अंजाम दे रहे हे,
इसे डीएम देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने काफी गंभीरता से लिया हे, और इस पर तत्काल जांच बिठाते हुए ठोस करवाई करने की निर्देश दिए, डीएम देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने कल की स्मार्ट सिटी के अधिकारियो को फटकार लगाई थी ,की शहर भर के डाढो को जल्द से जल्द भर दिया जाये ये मामला अभी थमा भी नहीं था की गेल वालो ने सुपर वीआईपी रोड बलबीर रोड का ये हाल कर दिया , डीएम देहरादून ने जिस तरह से इसे गंभीरता से लिया हे उससे तो यही लगता हे, की जल्दी ही गेल वालो के खिलाफ कोई बड़ी क़ानूनी करवाई होगी ,