उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 में आज ग्यारह अक्टूबर की मौजूदा स्थिति की बात करें तो तीर्थयात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या श्री बदरीनाथ धाम में 1523 , श्री केदारनाथ धाम में 4490 ( हेली यात्री सहित)
श्री गंगोत्री धाम में 458 और श्री यमुनोत्री धाम में 651 रही। वहीं कुल दर्शनार्थियों की संख्या का आंकड़ा 7122 बताया गया है। अब बात 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक की करें तो चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 82431 हो चुकी है।
•आवश्यक सूचना
चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।
•प्रेषक मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड.