भारत सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए हाल ही में वाहन पंजीकरण के लिए ‘बीएच सीरीज’ की शुरुआत की थी। इसको लेकर नए अपडेट की बात करें तो, अभी कुछ दिन पहले सरकार ने संसद में बीएच सीरीज का ‘लोगो’ भी पेश किया था। बता दें, इस सीरीज के नंबर प्लेट के तहत आप अपनी गाड़ी को देश में कहीं भी चला सकते हैं।
इस सीरीज के नंबर प्लेट का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका ट्रांसफर किसी अन्य राज्य होता रहता है। ऐसे अगर आप सिर्फ एक बार ‘बीएस सीरीज’ का नंबर रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो, उन्हें दूसरे राज्यों में इसे बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन
बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन केवल वही कर सकते हैं, जिनकी नौकरी एक से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होती रहती है। जैसे कि सेना के कर्मचारी या अधिकारी, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय विभाग और निजी या सेमी सरकारी कार्यालय जिनके देश के कम से कम चार प्रांतों में ऑफिस मौजूद हैं। ऐसे कर्मी अपने वाहनों का बीएच सीरीज में रजिस्ट्रेशन करा सकते है।